हरियाणा में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े सौहार्दपूर्ण व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी सहित जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं उन पर प्रकाश डाला।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में प्रतिदिन तीन लाख यात्री व कर्मचारी सफर करते हैं तथा उन्हें अच्छा खाना उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में बन रहे शहीद स्मारक के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगेंगे और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उन्हें इसके लिए समय जरूर देंगे।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने द्वारा किया कि आज हो रहे नगर निकाय के चुनाव में भी उनके संगठन की जीत होगी और फिर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। विज आज अंबाला छावनी में अपने परिवार सहित मतदान करने के बाद मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “शहर वहीं तरक्की करता है जिसे देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं”। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में देश व विदेश के बडे तथा मैट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर ओपन/डबल डेकर बस चलाने की योजना है जोकि पर्यटकों को शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, बैंक स्क्वेयर, रानी का तालाब होते हुए सुभाष पार्क तक घुमाएगी। इससे लोगों को शहर की खूबसूरती देखने का बेहतर अवसर मिलेगा।