हिमाचल प्रदेश विधान सभा की प्राक्कलन समिति अपने 9 दिवसीय अध्ययन प्रवास के दौरान केरल विधान सभा पहुँच चुकी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने केरल विधानसभा का दौरा किया। इस दौरान समिति ने केरल विधानसभा के अधिकारियों के साथ सभापति राकेश कालिया की अध्यक्षता में बैठक कर दोनों राज्यों में समिति प्रणालियों के प्रक्रियात्मक पहलुओं और कार्यप्रणाली पर रचनात्मक चर्चा की।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज केरल के श्री भगवती मंदिर, अल्पपूझा में आयोजित 42वें अखिल भारत श्रीमद भागवत महासत्र में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भागवत पुराण से मानवता, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इससे हमें धर्म, भक्ति और सेवा जैसे शाश्वत मूल्यों की शिक्षा मिलती है।
प्रदेश में पशुपालन को अत्याधुनिक प्रजनन बायोटेक्नोलॉजियों के माध्यम से मजबूत करने के उद्देश्य से पंजाब के कृषि और किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने केरल के इडुक्की जिले के माटूपेटी में केरल पशुपालन विकास बोर्ड (के.एल.डी.बी.) के फ्रोज़न सीमन टेक्नोलॉजी एंड असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी केंद्र का दौरा किया।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी परिस्थितयों के अनुरूप जलवायु संवदेशील शहरी विकास मॉडल साझा करते हुए अन्य राज्यों के साथ अपने अनुभवों का आदान-प्रदान किया।