मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की लागत की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला जिला के कोटखाई सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर नागरिक अस्पताल करने की घोषणा की है। उन्होंने कोटखाई में उप न्यायाधीश न्यायालय, उप-मंडलीय पशु चिकित्सा अस्पताल, अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी संस्थान प्रगतिनगर में सिविल व मेकेनिकल इंजीनियंरिंग कोर्स शुरू करने के साथ-साथ आईटीआई प्रगतिनगर में डिप्लोमा इन कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग तथा सोलर टेक्नीशियन के नए ट्रेड शुरू करने की घोषणा की।
अपने दौरे के प्रथम चरण में वह देवरीघाट पहुंचे जहाँ पर उन्होंने नवयुवक मण्डल गुजान्दली द्वारा आयोजित जीपीएल सीज़न 7 क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुरुआत में रोहित ठाकुर ने फाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं।
इस दौरान उन्होंने नावर क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों से आए ग्रामीणों से मुलाक़ात की और अपादा के कारण हुए जान और सम्पति के नुकसान पर चर्चा की तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।