पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सरकार द्वारा 'बुढ़े दरिया' को साफ करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने रविवार को 'बुढ़े दरिया' और 225 एम.एल.डी. जमालपुर एस.टी.पी. (ताजपुर रोड) का दौरा किया।
'पंजाब की पवित्र धरती पर गैंगस्टरों, तस्करों, अपराधियों और अन्य समाज विरोधी तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है और जल्द ही इन्हें राज्य से साफ कर दिया जाएगा।' यह कहना है सीएम भगवंत मान का। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस पवित्र धरती ने संत, पीर, शहीद, महान खिलाड़ी और जनरल पैदा किए हैं।