पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां एक निजी बस के बेकाबू होकर नाले में गिरने से ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में एक दो साल की बच्ची, उसकी मां और एक दिव्यांग शख्स भी शामिल है।
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने तलवंडी साबो और बिलगा के नगर पंचायत में शानदार जीत हासिल की है। पार्टी के उम्मीदवारों को नगर पंचायत का नेतृत्व करने के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई। इन क्षेत्रों में आज से जन-समर्थक आप शासन का एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
नशे के खिलाफ जंग तेज करते हुए पंजाब पुलिस ने इस बार जो किया है उससे पंजाब में नशे में संलिप्त तस्करों की नींद उड़ने वाली है। पंजाब पुलिस ने 'War on Drugs' के तहत यूपी सरकार की बुलडोजर वाली कार्रवाई शुरू की है।