नारनौल जिला नागरिक अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कड़ा संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को जिला नागरिक अस्पताल, नारनौल में 8 महिला चिकित्सकों को 14- 14 दिनों के लिए रोटेशन में ड्यूटी लगाने के आदेश दिए हैं।
हरियाणा के खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ढोते एक डंपर को पकड़ा और जुर्माना राशि की वसूली की गई।
हरियाणा खनन एवं भू विज्ञान विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन तथा खनिज परिवहन को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नारनौल जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव दताल के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को बिना ई-रवाना रोड़ी ले जाते पकड़ा। इस पर लगभग 2.15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।