हरियाणा के खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ढोते एक डंपर को पकड़ा और जुर्माना राशि की वसूली की गई।
हरियाणा के खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ढोते एक डंपर को पकड़ा और जुर्माना राशि की वसूली की गई।
राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ढोते एक डंपर को पकड़ा
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में गठित संयुक्त टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ढोते एक डंपर को पकड़ा और जुर्माना राशि की वसूली की गई।
खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में पंचकूला मुख्यालय से आई उच्च अधिकारियों की टीम ने खनिज के अवैध खनन व उसके अवैध परिवहन को लेकर तीसरे दिन भी छापेमार कार्रवाई जारी रखी।
प्रवक्ता ने बताया कि रातभर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से पत्थर ढो रहे एक डंपर को पकड़ा जोकि राजस्थान से अवैध तरीके से पत्थर ला रहा था। अधिकारियों की टीम द्वारा दिनभर इस मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 4.22 लाख रुपए की वसूली की गई। उन्होंने सभी क्रेशर संचालकों को भी चेतावनी दी है कि अगर वे अवैध पत्थर की पिसाई करते मिलेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0