* सीएम मान और केजरीवाल ने की पंजाब के लोगों से अपील * नशे के विरुद्ध मुहिम को बहुत ही सुचारू और योजनाबद्ध ढंग से लागू किया गया: मुख्यमंत्री * लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यदि विरोधी दल सत्ता में आई तो राज्य में नशे की समस्या फिर से पैर पसारेगी
नशे की गिरफ्त से मुक्त हुए गांव लखनपाल के निवासियों ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य में नशे के कोढ़ को खत्म करने के लिए शुरू की गई 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम से पंजाबियों के चेहरों पर फिर से रौनक लौट आई है।