श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहीदी सभा के दौरान गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा साहिब को जाने वाली सड़कों की मरम्मत (पैच मुक्त बनाने) के लिए 95.54 लाख रुपए जारी किए हैं।
पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्रीगुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज श्री मुक्तसर साहिब जिले से राज्य में 21वीं पशुधन गणना का आरंभ किया गया।
विधान सभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के अधीन आने वाली नीम पहाड़ी इलाके चंगर के गांवों में सिंचाई के लिए नहरी पानी पहुँचाने के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना का आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा नींव पत्थर रखा गया।
"महिलाएं हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान न हो," यह बात कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज मलोट के गांव दानेवाला में राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह के दौरान महिलाओं के लिए आयोजित स्वास्थ्य और रोजगार संबंधी शिविर में कही।
पंजाब सरकार राज्य के सभी गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन बातों को कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सरकारी कॉलेज के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह के दौरान व्यक्त किया। इस समारोह में जिले के 248 गांवों की पंचायतों के नव-निर्वाचित 248 सरपंचों और 1908 पंचों को शपथ दिलाई गई।
नशे बेचने वालों और नशे बेचने वालों का साथ देने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज मलोट में चुने हुए सरपंचों, पंचों और मोहतबरों से गांवों में नशे की रोकथाम संबंधी सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को कहा कि माता गुजरी जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की ओर से दिया गया बेमिसाल बलिदान आने वाली पीढ़ियों को ज़ुल्म और अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
शहीदी सभा से पहले स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने आज फतेहगढ़ साहिब का दौरा किया और जिले में आयोजन को सुचारू और सुरक्षित ढंग से संपन्न करने के लिए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की।
साहिब-ए-कमाल दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अद्वितीय शहादत की स्मृति में चल रही शहीदी सभा के दूसरे दिन पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका।
फतेहगढ़ साहिब में छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित सालाना शहीदी सभा के अवसर पर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने आज गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका और संगत के निर्विघ्न दर्शन सुनिश्चित करने के लिए मौके पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।