लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया एक अच्छा आइडिया था, लेकिन इसमें पीएम असफल रहे हैं।' राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति का भाषण सुना, वह पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। लेकिन मैं आज बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था।