एडीजीपी, एनआरआई पंजाब, मोहाली में तैनात आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा को पंजाब विजिलेंस प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
एडीजीपी, एनआरआई पंजाब, मोहाली में तैनात आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा को पंजाब विजिलेंस प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
एसपी परमार के निलंबित होने के बाद जारी हुए आदेश
खबर खास, चंडीगढ़ :
एडीजीपी, एनआरआई पंजाब, मोहाली में तैनात आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा को पंजाब विजिलेंस प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।
इससे पहले ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस प्रमुख सुरिंदर पाल सिंह परमार, एआईजी हरप्रीत सिंह और एसएसपी स्वर्णप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया।
गौर रहे कि परमार को सरकार की ओर से 26 मार्च को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें जी नागेश्वर राव को हटाकर इस पद पर लगाया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) के दफ्तरों और ड्राइविंग टेस्ट केंद्रों पर छापेमारी की। इस दौरान रिश्वतखोरी और अन्य खामियों में शामिल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुल 16 एफआईआर दर्ज की गईं और अधिकारियों ने एजेंटों से 40 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए। सरकार ने दावा किया है कि यह राशि ड्राइविंग लाइसेंस, टेस्ट व अन्य सेवाएं दिलवाने के एवज में वसूलते थे। इस मामले की अभी जांच चल रही थी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0