डकी रूट पर 30 लाख रुपए खर्च करके गया था युवक
डकी रूट पर 30 लाख रुपए खर्च करके गया था युवक
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के करनाल के एक युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसके साथ रहने वाले युवक के मुताबिक वह रात को खाना खाकर सोया और सुबह उठा ही नहीं। जिसके बाद उसकी मौत का पता चला। उसके दोस्त ने परिवार को युवक की मौत की जानकारी दी। यह युवक ढाई साल पहले ही 30 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। फिलहाल उसकी मौत का कारण हार्ट अर्टक बताया जा रहा है। अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर परिवार ने केंद्र सरकार से युवक का शव लाने की मदद की गुहार लगाई है।
करनाल के जुंडला गांव निवासी 26 वर्षीय जसबीर उर्फ गगन ढाई साल पहले किसी एजेंट के माध्यम से डंकी रूट से अमेरिका गया था। मृतक के छोटे भाई नरवेर सिंह के मुताबिक जसबीर अमेरिका के इंडियाना में एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। वहां वह अपने एक दोस्त के साथ रहता था। उसका दोस्त भी भारतीय ही है। उसके भाई के मुताबिक 12वीं तक पढ़े जसबीर के परिवार की आर्थिक् स्थिति भी ठीक नहीं थी। 2023 में उसने किसी एजेंट से विदेश जाने की बात की और कर्ज लेकर विदेश चला गया। वह पहले यूरोप और फिर वहां से अमेरिका चला गया।
परिवार के मुताबिक वह रोज घरवालों से बात करता था। लेकिन शनिवार के बाद उसका फोन नहीं आया। उसके बाद सोमवार दोपहर को उसके साथ रहने वाले युवक ने फोन किया और बताया कि जसबीर की मौत हो गई है। उसे हार्टअटैक आया है। जिसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि जसबीर अब इस दुनिया में नहीं रहा।
रात को खाना खाकर सोया, सुबह मृत मिला: दोस्तों ने बताया कि जसबीर शनिवार रात खाना खाने के बाद सो गया था। अगली सुबह जब वह नहीं उठा तो देखा गया कि वह मृत पड़ा है। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छोटे भाई नरवेर ने कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पास जसबीर के शव को भारत लाने के भी पैसे नहीं है। वह सरकार से मांग करते है कि जसबीर का पार्थिव शरीर गांव लाने में मदद करें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0