कांग्रेस की विधायक नरवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
कांग्रेस की विधायक नरवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की शुरुआत प्रश्न काल से हुई। प्रश्न काल के दौरान जल भराव व स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित सवाल पूछे गए। जबकि कॉलिंग अटेंशन व शॉर्ट डिस्कशन स्वीकार नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने वाकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है इसके बावजूद कोई कॉलिंग अटेंशन, शार्ट डिस्कशन स्वीकार नहीं किया गया। स्पीकर ने कहा कि आपका अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किया गया था, उसमें सभी मुद्दे शामिल किए गए थे। इसलिए विपक्ष का कॉलिंग अटेंशन व शॉर्ट डिस्कशन स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद कांग्रेस के विधायक सदन से वाकआउट कर गए।
विधायक शक्ति रानी शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक इंदु राज नरवाल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा गया, जिसको स्पीकर की अनुमति से संबंधित कमेटी को भेजा गया।
सदन में विधायक देवेंद्र कादियान द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में लोनिवि मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सोनीपत जिले के गन्नौर ग्रेन मार्केट से बरसाती पानी निकालने और जी.टी.रोड से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क के किनारे बरसाती पानी निकालने वाली पाइप लाइन बिछाने के लिए 1399 लाख रुपये के अनुमान तैयार किए गए हैं। इसके निर्माण के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को जमीन के लिए लिखा गया है और और आगामी दो वर्ष में काम पूरा हो जाएगा।
गंगवा ने विधायक इंदूराज नरवाल के सवाल पर बताया कि गत 21 सितंबर को मुख्यमंत्री ने हिसार से पूरे प्रदेशभर की अलग-अलग विभागों की 9,410 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का विशेष मरम्मत के कार्य का शुभारंभ किया था, जिसमें बरौदा विधानसभा की सड़कें भी शामिल हैं। इन सड़कों में 6,179 किलोमीटर की सड़कें पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित है, जिस पर तेजी से लगातार काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि बरौदा विधानसभा में कुल 452 किलोमीटर सड़कें है जिसमें से 54.46 किलोमीटर सड़कें खराब हालत में थी। इस समय 5 सड़कों पर काम चल रहा है। दो सड़कें पूरी हो गई है और तीन सड़कों पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि शेष सड़कों का जल्द एस्टीमेट बनाकर काम शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरौदा विधानसभा क्षेत्र 18 सड़कों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इनमें चिड़ाना से बुवाना लाखु, सिरसाढ अप्रोच रोड़, जागसी से छतैहरा, बुसाना से मंताड, ईशापुर खेड़ी से गंगाना, गोहाना से सिसाना रोड से गिवाना वाया अनवली, भैंसवाल कलां/खुर्द अप्रोच रोड़, एन.एच-71 से पुठी से मोई से रिवाड़ा से कटवाल तक, कथूरा से छपरा, माहरा से ठसका, मोई हुड्डा की फिरनी, ठसका से अप्रोच रोड़, मोई हुड्डा से खानपुर कलां, रभड़ा से सिंकदरपुर माजरा, भावड से भंभेवा, रिढाना से घड़वाल, भादोठी से दुराणा तथा जवाहरा और बनवासा से छपरा शामिल हैं।
गंगवा ने विधायक भगवान दास कबीरपंथी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा में 100-बेड अस्पताल के शेष कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। इसके बाद कार्य प्रारंभ होने में दो माह का समय लगेगा तथा अस्पताल के निर्माण कार्य जून 2027 तक पूर्ण होने की संभावना है।
उन्होंने विधायक चौधरी आफताब अहमद की ओर से पूछे सवाल के जाब में कहा कि नूंह शहर में वर्ष 2025 में अधिक बारिश के कारण हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 18. 47 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति 28 अक्टूबर 2025 को प्रदान की गई है। इसके रफ ऐस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं और आगामी 4 महीने तक इसका टेंडर मिल जाएगा जिसके बाद इसे पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जलभराव की समस्या का समाधान शीघ्र हो जाएगा।चंडीगढ़, 22 दिसंबर— हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे में कैलाना चौक से खानपुर तक 16.15 किमी लंबी सड़क को मजबूत करने के लिए अक्टूबर 2025 में आवंटित कर दिया गया है और अप्रैल, 2026 तक कार्य पूरा होने की संभावना है।
राज्य सरकार ने कोसली में 11.57 करोड रुपए की लागत से एक नए सब-डिपो की स्थापना के प्रस्ताव को दी मंजूरी - परिवहन मंत्री
कहा, सब-डिपो के लिए 92 नए पदों की स्वीकृति भी प्रदान की
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि नवंबर, 2025 में राज्य सरकार द्वारा 11.57 करोड़ रुपए की लागत से कोसली में एक नए सब-डिपो की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके लिए 92 नए पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। परिवहन मंत्री ने कहा कि कोसली में एक सब-डिपो स्तर की कर्मशाला भी स्थापित की गई है।
सरकार क्लस्टर बनाकर स्वच्छता अभियान चला रही ताकि शहरों में भी पूर्ण सफाई व्यवस्था बनी रहे - विपुल गोयल
हरियाणा के स्थानीय निकाय, राजस्व आपदा एवं प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार क्लस्टर अनुसार गहन स्वच्छता अभियान चला रही है ताकि शहरों में भी पूर्ण सफाई व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा घर-घर कूड़ा उठाने के कार्य को सही ढंग से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चलाए गए गहन स्वच्छता अभियान के माध्यम से राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड मिला है। यह पूरे भारत में तीसरे नंबर का अवॉर्ड है। उन्होंने कहा कि भिवानी, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि जिलों को क्लस्टर बनाकर अपशिष्ट संग्रहण एजेंसियों को पी पी पी मोड पर स्वच्छता कार्य अलाट किया गया है जिनके माध्यम से प्रतिदिन राज्य की 87 नगर पालिका , 24 नगर परिषद और 11 नगर निगम क्षेत्र में उत्पन्न हो रहे 6334 मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। इनमें 200 से 300 करोड़ रुपए का निवेश भी हो रहा है। यह कार्य केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार किया जा रहा है।
स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि फिर भी कोई एजेंसी स्वच्छता कार्य को सही ढंग से या सरकार के निर्देशानुसार क्रियान्वित नहीं करती तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाती है। गत जनवरी 2023 से अब तक पाई गई अनियमितताओं के आधार पर नगर पालिका सीवन द्वारा एजेंसी पर 3 लाख 29 हजार 200 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
नूंह के मांडीखेड़ा स्थित नागरिक अस्पताल में जल्द स्थापित की जाएंगी सिटी स्कैन व एमआरआई मशीन: आरती राव
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि नूंह जिला के मांडीखेड़ा स्थित नागरिक अस्पताल में जल्द ही सिटी-स्कैन और एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी ताकि गरीब लोगों को सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। ये मशीनें स्थापित करने के लिए हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कोर्पोरशन लिमिटेड द्वारा टैंडर जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस अस्पताल की विभिन्न लैब्स में कुल 85 नियमित टेस्ट किये जाते हैं , इनमें हीमेटोलॉजी के 17 , साइटोपैथोलॉजी के 2 , क्लिनिकल पैथोलॉजी के 5, बायोकेमिस्ट्री के 32, माइक्रोबायोलॉजी के 22 तथा 5 अन्य टेस्ट किये जाते हैं।उन्होंने आगे बताया कि नूंह जिला के मांडीखेड़ा स्थित नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 790 मरीजों को ओपीडी में सेवा प्रदान की जा रही हैं। आरती सिंह राव ने सदन के सदस्य द्वारा उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बाहर से टेस्ट करवाने की सिफारिश करने की जांच करवाने का आश्वासन दिया , इसके अलावा इस अस्पताल में 15 अन्य टेस्ट भी करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि करनाल जिला के असंध में जिस 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है उसी में लेवल-3 ट्रामा केयर की सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सदन को अवगत कराया कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गोकलगढ़ में गंदे पानी की निकासी से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं।
हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने शीतकालीन सत्र में बताया कि वापकोस (डब्लूएपीसीओएस) (भारत सरकार का पीएसयू) को हरियाणा में जल जमाव और खारेपन की समस्याओं के मैनेजमेंट के संबंध में मास्टर प्लान 1998 को अपडेट करने का काम सौंपा गया था। वापकोस द्वारा सबमिट की गई उनकी ड्राफ्ट रिपोर्ट की ग्राउंड टूथिंग की जा रही है और 30 जून, 2026 तक रिपोर्ट फाइनल कर दी जाएगी। रोहतक स्थित हैफेड फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय
वहीं, हैफेड फीड प्लांट को लेकर डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक स्थित हैफेड फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान फीड प्लांट को आईएमटी रोहतक स्थित मेगा फूड पार्क में स्थानांतरित कर एक नया, आधुनिक पशु चारा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि उत्तम विहार कॉलोनी, रोहतक के आवासीय क्षेत्र के समीप स्थित हैफेड फीड प्लांट अब घनी आबादी से घिर चुका है, जिससे उत्पन्न समस्याएँ क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0