उन्होंने शिमला जिला के जुन्गा क्षेत्र के डुबलू गांव में दो लोगों, कोटखाई के छोल में एक तथा जुब्बल की बधाल पंचायत के बाऊली गांव में एक व्यक्ति तथा सिरमौर जिला के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की नौहरा धार तहसील के चौरास गांव में एक महिला की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।