प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के तहत आज जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 2.02 करोड़ रुपए के विकास कार्य समर्पित किए गए, जिनमें प्राथमिक और अपर प्राथमिक स्कूलों में क्रमवार 63.36 लाख और 1.39 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं शामिल हैं।