हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ की गई साइक्लोथॉन-2.0 दो दिन से सोनीपत से होती हुई आज पानीपत के लिए रवाना हुई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ की गई साइक्लोथॉन-2.0 दो दिन से सोनीपत से होती हुई आज पानीपत के लिए रवाना हुई।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया जागरूकता का संदेश
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ की गई साइक्लोथॉन-2.0 दो दिन से सोनीपत से होती हुई आज पानीपत के लिए रवाना हुई।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 का जिला सोनीपत के गन्नौर में आमजन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर जागरूकता का संदेश दिया। स्थानीय अधिकारियों ने स्वयं साइकिल चलाकर नागरिकों को नशा मुक्ति का संदेश दिया और समाज को इस दिशा में संगठित होकर आगे बढऩे का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई यह साइक्लोथॉन 27 अप्रैल को सिरसा जिले के डबवाली में संपन्न होगी और पूरे प्रदेश में जनजागरण का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। नशा मुक्ति की शुरुआत हमें अपने घर-परिवार से करनी होगी, तभी समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0