हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 6 गांव के धन्यवाद दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरा करने के करीब होगा उस समय तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर है।
हरियाणा के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे पर रहे। इस दौरान बुआना लाखू,कैथ,काकोदा शाहपुर, चमराड़ा आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार दो लाख युवाओं को रोजगार देगी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पानीपत के सेक्टर 13-17 में तैयारियों का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरा पर होने वाला यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को जिला पानीपत में कारगिल शहीद हवलदार विजय के गांव पूठर में आयोजित सम्मान समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि शहीद हमारे लिए प्रेरणा है, हमें उनकी शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने गांव में शहीद के नाम से ई लाइब्रेरी बनवाने व शहीद के नाम से मुख्य द्वार बनवाने का भी आश्वासन दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को ऐतिहासिक नगरी पानीपत के सेक्टर 13-17 में सोमवार को आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हरियाणा की ऐतिहासिक भूमि पर आज महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की नींव रखी थी और आज इसी धरा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बीमा सखी योजना' के रूप में महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।
पानीपत में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
हरियाणा में सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को पानीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आम व्यक्ति के साथ न्याय करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने अपने इसराना (पानीपत) विधानसभा के क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले लोहे के बेंच, हैंडपंप और वाटर कूलर में किए गए घोटाले में संलिप्त पाए जाने पर इसराना के बीडीपीओ सहित लेखाकार, सहायक और दो (कनिष्ठ अभियंता)जेई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।