कहा, मोहाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड और प्रोसेसिंग प्लांट के लिए बड़े साइज़ का प्लॉट तुरंत आवंटित करे पंजाब सरकार
कहा, मोहाली शहर के औद्योगिक क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड और प्रोसेसिंग प्लांट के लिए बड़े साइज़ का प्लॉट तुरंत आवंटित करे पंजाब सरकार
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली में कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड और प्रोसेसिंग यूनिट नहीं होने पर चिंता जताते हुए सरकार पर सवाल उठाए और सरकार से नए डंपिंग ग्राउंड और प्रोसेसिंग प्लांट के लिए बड़े साइज़ का प्लॉट आवंटित करके लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग की।
यहां जारी एक बयान में सिद्धू ने कहा, “आज केवल मोहाली ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों में भी कूड़े की समस्या बढ़ती नज़र आ रही है। डंपिंग ग्राउंड के लिए पक्का स्थान और प्रोसेसिंग प्लांट न होने के कारण मोहाली के निवासियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का मौसम होने के कारण कूड़े में मच्छर पैदा होने का डर रहता है जिससे शहर में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं।”
सिद्धू ने कहा, “मोहाली शहर के फेज़-5 में बने आरएमसी पॉइंट और फेज़-11 के पास रेलवे लाइन के पास स्थित गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांटों से पैदा हो रही दुर्गंध और अन्य समस्याओं के कारण स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को इन दोनों प्लांटों को तुरंत किसी और जगह शिफ्ट करना चाहिए, या इसके लिए मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र में बड़े एरिया की ज़मीन लेकर वहां एक प्रोसेसिंग यूनिट बनाना चाहिए, जो साथ के साथ कूड़े को प्रोसेस करके खाद और अन्य चीजें बना सके।”
सिद्धू ने गमाडा और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “आज गमाडा ज़मीनें अधिग्रहित करके मोहाली शहर के अस्तित्व को तो बढ़ाया जा रहा है, लेकिन कूड़ा प्रबंधन के सबसे महत्वपूर्ण काम में अभी भी पीछे ही है। और गमाडा कूड़े के प्रबंधन को लेकर फेल होता दिखाई दे रहा है। यदि चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों की बात करें तो वहां कूड़े की 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग हो रही है, लेकिन मोहाली जैसा शहर, जो अपने आप में पंजाब का एक बहुत महत्वपूर्ण शहर है, वहां भी प्रोसेसिंग प्लांट का प्रबंध किया जाना चाहिए।”
प्लास्टिक बैन की भी मांग रखते हुए सिद्धू ने कहा, “आज कूड़े की बीमारी से लड़ने के लिए प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाना भी अति आवश्यक हो गया है। आप सरकार को ज़रूरत है कि प्लास्टिक बैन को सख्ती से लागू करे, जो फैक्ट्रियां इसे गैर-कानूनी तरीके से बना रही है, उन पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि प्लास्टिक के उपयोग को बिल्कुल खत्म किया जा सके।”
सिद्धू ने ज़ोर देते हुए कहा, “नगर निगम की तरफ से भी फेज़ 5 और फेज़ 11 में हो रही गार्बेज डंपिंग का विरोध किया जा रहा है और सरकार ने अब तक इसे लेकर कोई इंतज़ाम नहीं किया।”
सिद्धू ने आप सरकार से मांग की कि मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र में या फिर उसके आस-पास जल्द से जल्द प्रोसेसिंग यूनिट बनाई जाए और इस काम के लिए ज़रूरी फंड आवंटित किए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले पर तुरंत विचार करके आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यूनिट के काम की शुरुआत की जाए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0