हरियाणा ओलंपिक संघ अध्यक्ष ने गांव डोहका हरिया के आधुनिक खेल स्टेडियम का शुभारंभ कामनवेल्थ खेलो में हरियाणा की होगी हिस्सेदारी, करेंगे विशेष प्रयास
हरियाणा ओलंपिक संघ अध्यक्ष ने गांव डोहका हरिया के आधुनिक खेल स्टेडियम का शुभारंभ कामनवेल्थ खेलो में हरियाणा की होगी हिस्सेदारी, करेंगे विशेष प्रयास
खबर खास, चरखी दादरी-
'अब हरियाणा में खिलाड़ी के मेडल जीतने के बाद डोप टेस्ट पास होने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे ताकि खिलाड़ी नशे से दूर रहें और देश के लिए मेडलों का ढेर लगा सकें।' यह कहना है हरियाणा ओलंपिक संघ अध्यक्ष जसविंदर मीनू बेनीवाल का। बेनीवाल ने गुरुवार को चरखी दादरी के गांव डोहका हरिया हरियाणा में अनिल सांगवान कालूवाला कंस्ट्रेक्शन द्वारा उनके पिता की याद में बनाये आधुनिक खेल स्टेडियम के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार कामनवेल्थ खेलों में हरियाणा की भी हिस्सेदारी बने, इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ को पत्र लिखेंगे। खिलाड़ियों का हक नहीं मरने देंगे इसके लिए हरियाणा ओलंपिक संघ विशेष योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 10 एकड़ में खेल स्टेडियम पर करीब 20 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
मीनू बेनीवाल ने अनिल सांगवान कालूवाला व उसकी टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया और कहा कि समाज के लोगों को खेलों के बढ़ावा देने के लिए हरियाणा ओलंपिक संघ प्रमोट करेगा और सम्मान भी देंगे। उन्होंने गांव कालूवाला में नौकायन स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में डीसी डा. मुनीश नागपाल, सांगवान खाप प्रधान व पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान सहित अनेक इंटरनेशनल खिलाड़ी, अवार्डी, आईएएस, आईपीएस पहुंचे और उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला व पुरुष टीमों की कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
मीनू बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 2036 में 36 गोल्ड जीतने के सपने को हरियाणा के खिलाड़ी पूरा करेंगे। इसके लिए जहां खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया जा रहा है वहीं ओलंपिक संघ ने बंदूक कल्चर पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि चरखी दादरी जिला में इंटरनेशनल स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और नेशनल स्तर के खेल ओलंपिक संघ दादरी में करवाएगा। खेलों को प्रत्येक यूनिर्वसिटी से जोड़कर नया आयाम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 13 साल बाद आधुनिक तकनीक से स्टेट गेम शुरू हुए हैं। दो खिलाड़ियों की मौत के बाद ओलंपिक संघ ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें खेल शुरू करने से पहले उपकरणों का कमेटी निरीक्षण करेगी और खामियां मिली तो नोटिस व कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने खिलाड़ियों को अलग-अलग नाम से बिना मान्यता के फर्जी खेल संगठनों से दूर रहने का आह्वान किया। कहा कि एक साल के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 100 स्टेडियमों को आधुनिक बनाया जाएगा। इस अवसर पर ईडी के पूर्व निदेशक करनैल सिंह, इंटरनेशनल क्रिकेटर प्रवीण कुमार, सीबीएलयू भिवानी की कुलपति दीप्ति धर्माणी, अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान, दीपक हुड्डा, अखिल कुमार, कमल प्रधान, आसन सांगवान, आईएएस सुनील फोगाट, स्वाति फोगाट, डीईओ विद्यानंद व मोहित रावलधी इत्यादि उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0