जेल से मिली थीं हमले की धमकी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
जेल से मिली थीं हमले की धमकी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
खबर खास, मोहाली :
जेल से मिली धमकियों के बाद हुआ हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पंजाब में बदमाशों के हौंसले खासे बुलंद हैं। मोहाली में गुरुवार सुबह फेज दो इलाके में एक जिम मालिक पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चला दीं। पांच राडंड चली गोलियों में चार विक्की को लगीं। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीबन 4.45 बजे हुई। उस दौरान जिम मालिक विक्की जिम के बाहर कार में लेटा हुआ था। तभी बाइक पर दो बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी। यह वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
गोली लगते ही विक्की लहुलुहान हो गया। जबकि जिम ट्रेनर ने विक्की को बाइक में बिठकर पास के अस्पताल ले गया। जहां से डाक्टरों ने विक्की की हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
परिवार इसे पुरानी रंजिश का मामला बता रहे हैं। बकौल विक्की के भाई बंटी, विकास और सूरज भोला नाम के दो युवक जो इन दिनों डकैती मामले में जेल में बंद हैं, कई बार धमकियां दे चुके थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने जेल से ही फोन कर उसे चेतावनी दी थी कि मौका पाते ही हमला करेंगे। बंटी का कहना है कि उनकी बहन ने भी परिवार को डराने की कोशिश की थी। इसी सिलसिले में यह हमला करवाया गया है।
इस फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना फेज एक से मौके पर एसआई जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे और कहा कि जिम मालिक का इलाज चल रहा है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने विक्की की कार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0