पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोहाली में अंब साहिब गुरुद्वाला से कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च का नेतृत्व किया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक, दर्दनाक और अस्वीकार्य है: बलबीर सिद्धू
खबर खास, मोहाली :
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोहाली में अंब साहिब गुरुद्वाला से कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च का नेतृत्व किया।
इस खौफनाक हमले की निंदा करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला बेहद शर्मनाक, दर्दनाक और अस्वीकार्य है।’’
सिद्धू ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध" बताया। इस हमले के विरोध में तथा मारे गए बेकसूर पर्यटकों की याद में मोहाली में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, युवाओं तथा स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
पहलगाम में सुरक्षा के बारे में बात करते हुए सिद्धू ने कहा, "यह बहुत चौंकाने वाला है कि पहलगाम में एक ही स्थान पर 2,000 से अधिक पर्यटक मौजूद थे, फिर भी वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। केवल यही नहीं, पुलिस और सेना के जवान भी इस भीषण घटना के 20 मिनट बाद वहां पहुंचे। यह स्पष्ट रूप से देशवासियों की सुरक्षा के प्रति केंद्र सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।"
केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए सिद्धू ने कहा, "पहले उरी हमला, फिर पुलवामा और अब पहलगाम हमला, ये सभी घटनाएं न केवल चेतावनी हैं, बल्कि देश और उसके नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सरकार की लापरवाही को भी उजागर करती हैं।"
सिद्धू ने आगे कहा कि 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर यह बयान दिया था कि अब कश्मीर में कोई आतंकी हमला नहीं होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आज भी आतंकवादी हमले हो रहे हैं और आम लोग उनके शिकार बन रहे हैं।
उन्होंने कहा, "यह हमला न केवल जम्मू-कश्मीर की शांति को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है, बल्कि भारत के भाईचारे और अखंडता को भी नुकसान पहुंचाता है। हम इन अपराधियों को कभी माफ नहीं करेंगे और हम मांग करते हैं कि भारत सरकार इन आतंकवादियों को करारा जवाब दे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं कभी न हों।"
मोहाली में कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता एवं लड़ाई जारी रखने का संकेत दिया। सिद्धू ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "हम शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ सीमाओं की लड़ाई नहीं है, बल्कि मानवीय आकांक्षाओं की भी लड़ाई है। हम यह लड़ाई मिलकर लड़ेंगे।"
अंत में सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस पार्टी भारत की अखंडता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी तथा आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अंत तक जारी रहेगी।"
Comments 0