'सशक्त औरत, मजबूत औरत' थीम पर विभिन्न जिलों में कार्यक्रम, महिला विंग प्रधान अमनदीप कौर अरोड़ा ने नेतृत्व किया
'सशक्त औरत, मजबूत औरत' थीम पर विभिन्न जिलों में कार्यक्रम, महिला विंग प्रधान अमनदीप कौर अरोड़ा ने नेतृत्व किया
ख़बर ख़ास, पंजाब :
महिला उद्यमिता दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में “महिला सम्मान कार्यक्रम” बड़े उत्साह और सम्मान के साथ आयोजित किया। “सशक्त औरत, मजबूत औरत” थीम पर आयोजित इन कार्यक्रमों में सैकड़ों महिला उद्यमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा महिलाओं ने भाग लिया। राज्य के विभिन्न जिलों में हुए इन आयोजनों में महिलाओं के योगदान, नेतृत्व और उद्यमशीलता की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।
मोगा में आयोजित मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 'आप' पंजाब महिला विंग की प्रधान और विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने पंजाब की आर्थिक, सामाजिक और सामुदायिक प्रगति में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। अरोड़ा ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद आगे बढ़ रही महिलाएं आज पूरे समाज की प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति न केवल सामाजिक विकास की नींव है, बल्कि हर क्षेत्र में परिवर्तन की अग्रदूत भी है।
डॉ. अरोड़ा ने महिला उद्यमियों के लिए पंजाब सरकार द्वारा लागू योजनाओं और आने वाली नई नीतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 'आप' सरकार महिला सशक्तिकरण को केवल नारा नहीं मानती, बल्कि इसे ज़मीनी हकीकत बनाना उसका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के क्षेत्रों में महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
इस मौके पर जिला प्रधान मनदीप कौर खांबे, जिला सचिव लवली सिंगला और पूरी महिला विंग टीम भी मौजूद रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विंग की भूमिका की विशेष सराहना की गई। आयोजकों के अनुसार, राज्य के अनेक जिलों—लुधियाना, जालंधर, पटियाला, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट और मोहाली—में भी ऐसे ही सम्मान समारोह आयोजित हुए, जिनमें महिलाओं ने अपने उद्यम यात्रा के अनुभव साझा किए।
अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि इन कार्यक्रमों ने साबित किया है कि पंजाब की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आने के लिए तैयार हैं और उन्हें सही मंच मिलने पर वे बड़े बदलाव की अगुवाई कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित प्रत्येक महिला की अपनी एक प्रेरणादायक कहानी है—चाहे वह व्यापार हो, शिक्षा हो, स्टार्टअप हो या समाज सेवा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का प्रयास है कि महिलाओं को तकनीकी सहायता, वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण और उद्यमिता के नए अवसर उपलब्ध हों ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी महिला उद्यमियों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत उदाहरण बनेंगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0