मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू किए गए अभियान "युद्ध नशों विरुद्ध" के तहत युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस ने अपनी तरह की पहली पहल की है। इसके तहत, पंजाब पुलिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर (ईएमआरसी) के साथ साझेदारी की है, जिसके अंतर्गत राज्यभर के स्कूलों और संवेदनशील स्थानों पर 10 घंटे का व्यापक नशा विरोधी जागरूकता कोर्स शुरू किया जाएगा।