पंजाब पुलिस ने 53 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी
पंजाब पुलिस ने 53 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ इलाज करवाने के लिए किया राज़ी
खबर खास, चंडीगढ़ :
राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरु की मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 140वें दिन पंजाब पुलिस ने 86 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 45,700 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे सिर्फ़ 140 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 22,626 हो गई है।
यह कार्यवाही डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई।
विवरण सांझे करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 81 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 393 स्थानों पर छापेमारी की है, जिस दौरान राज्य भर में 64 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 434 शक्की व्यक्तियों की चैकिंग भी की गई।
स्पैशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन और प्रीवेन्शन (ईडीपी) - लागू करने से पंजाब पुलिस ने ‘नशा छुड़ाने’ के हिस्से के तौर पर आज 53 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास का इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0