21 अगस्त को दाखिल करेंगे नामांकन, आरआरएस के स्वयंसेवक के तौर पर की थी शुरूआत
21 अगस्त को दाखिल करेंगे नामांकन, आरआरएस के स्वयंसेवक के तौर पर की थी शुरूआत
खबर खास, नई दिल्ली :
महाराष्ट्र के गर्वनर सीपी राधाकृष्णन एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। आज, रविवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकार वार्ता कर उनके नाम का ऐलान कर दिया।
रविवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। चार मई 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्में राधाकृष्णन 16 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे। 1998 और 1999 में कोयंबटूर सीट से सांसद बने थे। 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। 2023 में झारखंड के राज्यपाल बने थे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।
गौर रहे कि पूर्व में जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0