पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत अन्य नेता पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग पहुंचे।
वायुसेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास
खबर खास, नई दिल्ली :
पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत अन्य नेता पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग पहुंचे।
सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
वहीं, वायुसेना ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसे आक्रमण नाम दिया गया है। इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा लेंगी। भारत ने गुरुवार दोपहर आईएनएस सूरत युद्धपोत से मिसाइल की टेस्टिंग की जो सफल रही। सतह से समुद्र पर हमला करने का सफल परीक्षण किया गया।
पहलगाम हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज में जाएं, बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने अपील की है कि कल जब आप नमाज-ए-जुम्मा पढ़ने जाएं तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं। इस से हम यह पैगाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे।
Comments 0