सीएम भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।
सीएम भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के होशियापुर के मंडियाला गांव में बीती रात सब्जी से भरी एक पिकअप की टक्कर से एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई। इससे रिसी गैस से भड़की आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जबकि कई दुकाने और घर भी जल गए। घायलों को सिविल अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सीएम भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घायलों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।
एसपी मेजर सिंह ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि लोगों का आरोप है कि यहां गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल से भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्रेन मंगवा कर टैंकर और पिकअप को हाईवे से हटाया गया। जिसके करीब 14 घंटे के बाद होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे खुला।
बताया जा रहा है कि पिकअप सीधे एलपीजी टैंकर के नीचे लगी नोजलों से टकराई, इससे गैस रोकने के लिए नोजल नष्ट हो गई। इसके बाद गैस रिसी और उसने आग पकड़ ली।
आग में झुलसे पीड़ितों की मानें तो टैंकर के पलटते ही जोरदार धमाका हुआ और टैंकर से तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते आग भड़की और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और आग ने चंद सेकेंट्स के दौरान आसपास के घरों और दुकानों का चपेट में ले लिया। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि मंडियाला गांव के आसपास एलपीजी गैस की कालाबाजारी होती है। जिस टैंकर में विस्फोट हुआ, वह भी इसीलिए यहां आया था। उसी समय एक मिनी ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी
सीएम मान ने कहा कि होशियारपुर के गांव मंडियाला में देर रात एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दुखद मौत की खबर है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करें। पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।
वहीं, एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर ने कहा कि 23 लोग गंभीर झुलसे हैं। एक शव भी मिला था। अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे मामले की रिपोर्ट सीएम रिलीफ में भेज दी है। कल रात कई मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर किया गया है। आस-पास के गांवों में जो लोग गैरकानूनी तरीके से गैस भरते हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच के बाद ही कुछ और कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पाया था। जब तक आग पर काबू पाया नहीं गया कोई भी अधिकारी यहां से हिला तक नहीं। जिन लोगों का नुकसान हुआ है या जिनकी मौत हुई है उनकी पूरी रिपोर्ट सीएम रिलीफ तक भेजी जा रही है। वहां से तुरंत मुआवजा भी आ जाएगा। जिन घरों में नुकसान हुआ है वहां पटवारी रिपोर्ट बनाने के लिए गए हुए हैं। यहां जो हादसा हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी। लोगों से अनुरोध है कि जिन लोगों के घरों का नुकसान हुआ है उनकी मिलकर मदद करें। लोगों की जो मांगें हैं उस पर भी ध्यान दिया जाएगा। जो भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी ने कहा कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि गैस के टैंकर के साथ वाहन टकराया, जिस कारण ये हादसा हुआ है। मामला दर्ज कर लिया गया है। अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। बाकी आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रहे हैं। सब्जी से भरी गाड़ी बड़ी गाड़ियों के बीच क्या कर रही थी, इसे लेकर भी जांच की जा रही है। फिलहाल अभी अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ड्राइवर भाग गया, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि ड्राइवर अंदर ही था। एफएसएल की टीमें जांच पर लगाई हुई हैं। दोनों वाहनों के मालिकों का नाम पता किया जा रहा है। प्रशासन लगातार रेस्क्यू कर रहा है। अभी 3 से 4 लोगों की मौत का समाचार है। लोगों का आरोप है कि गैरकानूनी तरीके से गैस भरी जा रही है, उस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। फिलहाल रास्ता क्लियर करवाया जा रहा है। मौके पर सीनियर अधिकारी आ रहे हैं। लोगों का काफी नुकसान हो गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0