अंतिम विदाई देने पहुंची फिल्मी जगत की हस्तियां और फैन
अंतिम विदाई देने पहुंची फिल्मी जगत की हस्तियां और फैन
खबर खास, चंडीगढ़/एसएएस नगर (मोहाली) :
पंजाबी कॉमेडी के बादशाह जसविंदर भल्ला आज, शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार मोहाली के शमशान घाट में हुआ। उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी गाड़ी में शमशान घाट लाया गया। जहां पर उन्हें अखिरी विदाई देने के लिए फिल्म जगत से कई प्रमुख हस्तियां पहुंची। गिप्पी ग्रेवाल, नीरू बाजवा, बीएन शर्मा समेत कई राजनीतिक दलों के नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
उन्हें मुखाग्नि देते हुए बेटे समेत वहां मौजूद हर आंख नम थी। बीते रोज जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया था। उन्हें मुखाग्नि देते समय पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल उनके बेटे के साथ मौजूद रहे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तरनप्रीत सिंह सोंध, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर की पत्नी अमर नूरी भी वहां पहुंची।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0