पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पटियाला-अंबाला हाईवे पर गांव शंभू के पास से हुई है। इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी।
पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पटियाला-अंबाला हाईवे पर गांव शंभू के पास से हुई है। इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी।
बड़ी वारदात करने की थी तैयारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पटियाला-अंबाला हाईवे पर गांव शंभू के पास से हुई है। इस बात की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी।
आरंभिक जांच में सामने आया है कि हाल ही में फाजिल्का में भारत रत्न उर्फ विक्की की हत्या में यह दोनों संलिप्त थे। इसी साल मई में दोनों ने हत्या को अंजाम दिया और नेपाल भाग गए। लेकिन अब विदेश में बैठे गैंग हैंडलरों के निर्देश पर पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध करने के इरादे से वापस लौटे थे।
पुलिस के अनुसार, दोनों के खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में थाना स्टेट क्राइम, एसएएस नगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0