एडीजीपी मोहम्मद फैयाज फारूकी का नाम शामिल
एडीजीपी मोहम्मद फैयाज फारूकी का नाम शामिल
खबर खास, चंडीगढ़ :
गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस मौके पंजाब के 16 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को वीरता और सेवा मेडल देने की घोषणा की है। इस बार दो कैटेगरी में पंजाब के अधिकारियों को मैडल मिलेगा। सराहनीय सेवा पदक यानी मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए 14 कर्मचारी सम्मानित होंगे, जबकि प्रेसिडेंट मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस दो अधिकारियों को दिया जाएगा। इन अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) पंजाब मोहम्मद फैयाज फारूकी और इंस्पेक्टर सुरेश कुमार शामिल हैं।
सूची में गुरदयाल सिंह (आईजी), गुरप्रीत सिंह (डीएसपी), जगदीप सिंह (इंस्पेक्टर), तेजिंदरपाल सिंह (इंस्पेक्टर), अमरीक सिंह (एसआई), अमृतपाल सिंह (एसआई), अनिल कुमार (एसआई), दीपक कुमार (इंस्पेक्टर), सतिंदर कुमार (इंस्पेक्टर), संजीव कुमार (एसआई), भूपिंदर सिंह (एसआई), जसविंदरजीत सिंह (एएसआई), कुलदीप सिंह (एएसआई) और कृष्ण कुमार (एसआई) शामिल हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0