निर्वाचन आयोग की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में राज्यसभा की खाली हुई सीट के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
आम आदमी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। विधायक चुना जाने के बाद उन्होंने 1 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
चुनाव आयोग की ओर से जारी तय शेड्यूल के मुताबिक छह अक्तूबर को नोटिफिकेशन निकाला जाएगा। नामांकन भरने का आखिरी दिन 13 अक्तूबर है। नॉमिनेशन की स्क्यूटिनी 14 अक्तूबर को, नामांकन वापिस लेने की आखिरी तारीख 16 अक्तूबर है। चुनाव 24 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होंगे। मतों की गिनती 24 अक्तूबर को पांच बजे से शुरू होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0