मृतकों में 77 वर्षीय दादी व 18 साल का पोता शमिल
मृतकों में 77 वर्षीय दादी व 18 साल का पोता शमिल
खबर खास, लुधियाना :
पंजाब के लुधियाना में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां के एक हौजरी कारोबारी की कोठी में भीषण आग लगने से परिवार के दो सदस्यों की मैत हो गई। मृतकों में दादी और पोता शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगते ही घर में मौजूद सभी लोगों को निकाला गया था। लेकिन उस दौरान दो लोग घर में ही फंसे रह गए और धुंए में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। हादसे के वक्त घर में छह लोग मौजूद थे। मृतकों में सुधा चोपड़ा (77) और गर्व चोपड़ा (18) शामिल हैं। आग लगने क कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक उन्होंने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन हालात बिगड़ते चले गए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आस-पास के घरों से लोगों को बाहर निकाला। मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने पहुंची। आगजनी के घटना के चलते इलाके में अफरातफरी मची रही।
बताया जा रहा है कि यह मकान भारत नगर चौक स्थित पेट्रोल पंप वाली गली में स्थित है। इसके मालिक रजत चोपड़ा के मुताबिक उनकी कोठी के नीचे हौजरी का माल धागा आदि रखा हुआ था। आग सबसे पहले धागे को लगी। आग अचानक पूरे ग्राउंड फ्लोर में फैली तो तुरंत परिवार ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि लोगों की मदद से परिवार के बाहर निकाला। आग इतनी भयावह थी कि उसने कोठी की पहली मंजिल तक चपेट में ले ली। हालांकि, जब फायर ब्रिगेड मौके पर आ गई तो कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मौके पर जांच के लिए पहुंचे इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि घर के नीचे धागे का कारोबार किया जाता है। शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर के निचले हिस्से में आग लगी, जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया। इसमें एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों का शव सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। मौके पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड की टीमें भी मोर्चा संभाले हुए हैं। परिवार का हौजरी से जुड़ा काम है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0