बिजली की मांग का एक नया रिकॉर्ड ठीक कल, 10 जून 2025 को बना था, जब राज्य में 16,192 मेगावाट दर्ज किया गया था, एक रिकॉर्ड जो 24 घंटे से भी कम समय में टूट गया। इससे पहले, बिजली की मांग का रिकॉर्ड 16,058 मेगावाट था, जो 29 जून 2024 को दर्ज किया गया था।