मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हर मंत्री और विधायक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड ज़ीरो पर डटे फिरोज़पुर ज़िले में 13 राहत कैंप बनाए, अब तक 2000 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू किया गया: बरिंदर गोयल फाज़िल्का के कावांवाली पत्तन में 24 गाँवों के लिए 7 राहत कैंप लगाए, 100 लोगों को बाहर निकाला गुरदासपुर में 2000, अमृतसर में 710, कपूरथला में 480 लोगों को रेस्क्यू किया गया बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है बाढ़ पीड़ितों के नुक़सान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी: हरपाल  चीमा