जिला अधिकारियों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें कर्मचारी
जिला अधिकारियों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें कर्मचारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की मदद करें और जहां भी जलभराव की सूचना मिले, तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था करें।
उन्होंने जिला अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी और कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। सोमवार को रोहतक में डॉ. शर्मा ने बारिश की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना विदेशी दौरा स्थगित कर दिया है और स्थिति की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और सभी एक-दूसरे की मदद करें। प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ खड़ा है। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से जलभराव की स्थिति की जानकारी भी ली। साथ ही एनएचएआई अधिकारियों से संपर्क कर सांपला स्थित हाईवे के पास जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0