नहरों, दरियाओं में हुए कटान भरने की कमान हरजोत बैंस ने संभाली
प्रशासन की ओर से आप वर्करों, इलाका वासियों, कार सेवा वालों के सहयोग से किए जा रहे हैं बचाव व राहत कार्य
हरजोत बैंस ने लोगों की हर ज़रूरत पूरी करने के लिए 24x7 कंट्रोल रूम नंबर 87279-62441 शुरू किया।
कहा, “लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।”
खबर खास, चंडीगढ़/ श्री आनंदपुर साहिब-
अपने विधानसभा हलके में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। उनकी ओर से नहरों, दरियाओं के किनारों के बांधों में आई दरारें और कटान भरने का काम प्रशासन, आप वॉलंटियरों, स्थानीय निवासियों और कार सेवा वालों के सहयोग से ज़ोर-शोर से किया जा रहा है। स बैंस की ओर से खुद कमांड संभाली गई है और वे खुद इन राहत व बचाव कार्यों में लगे नज़र आ रहे हैं।
आज सुबह झिंझड़ी/मीढ़वा स्थित नंगल हाइडल चैनल नहर में आई दरार की सूचना मिलते ही, स हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर श्री वरजीत वालिया, एस.एस.पी गुलनीत सिंह खुराना, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर चंद्रज्योति सिंह, एस.डी.एम जसप्रीत सिंह, डी.एस.पी अजय सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
सोशल मीडिया पर यह जानकारी लोगों तक तेज़ी से पहुँची और आप वॉलंटियर, इलाका वासी और किला आनंदगढ़ साहिब कार सेवा वाले बाबा सतनाम सिंह अपने सेवादारों समेत इस स्थान पर पहुँचे और जे.सी.बी मशीनों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ हुए कटाव को भरना शुरू कर दिया। इसमें स हरजोत सिंह बैंस भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से लाई जा रही मिट्टी, तिरपाल और बोरे भरकर इस कटाव को बंद करने में लगे नज़र आए।
बैंस का जोश और उनकी सेवा भावना देखकर सैंकड़ों लोग इकट्ठे हो गए, जिनसे ज़रूरी सामान भी लाया गया। तिरपाल और बोरियों से काम शुरू करवाया गया और घंटों तक खुद स हरजोत सिंह बैंस इस स्थान पर मौजूद रहे। उनकी ओर से अपने हलके के विभिन्न क्षेत्र, जिला रूपनगर और पंजाब के क्षेत्रों में आज हुई मूसलाधार बारिश से प्रभावित इलाकों की पल-पल की जानकारी ली जा रही थी।
इस मौके पर बैंस ने कहा कि हमने परमात्मा के आगे अरदास की है कि वह हम पर मेहर करे। अगले दो दिन बहुत भारी बरसात वाले हैं, भाखड़ा डैम का स्तर भी तेज़ी से बढ़ रहा है। डैम और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का पानी बढ़ने से हमारा इलाका खतरे के जोन में है। भले ही अभी तक कोई जानी-माली या पशुधन का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि अगर अगले दो-तीन दिन भारी बरसात पड़ती है या डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाता है, तो इस इलाके को नुकसान होने का अंदेशा है। इसलिए प्रशासन की हिदायतों का पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर भरोसा न करें। किसी भी तरह की ज़रूरत – रसद, डॉक्टरी सहायता या कोई अन्य सामग्री, चाहे पशु चारा या कोई निजी ज़रूरत हो – हमने अपना हेल्पलाइन नंबर 87279-62441 जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद इस इलाके में मौजूद हूँ और लगातार हर क्षेत्र की निगरानी कर रहा हूँ। प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है। सभी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद हैं। हमारे पार्टी वॉलंटियर, नेता, समाज सेवा संगठन, पंच, सरपंच, स्थानीय लोग और कार सेवा वाले बाबा सतनाम सिंह जी सेवा भावना से काम कर रहे हैं। यह प्राकृतिक आपदा की स्थिति है, लोग सहयोग दें।
इस दौरान, बैंस ने भी दधी गाँव के पास भाखड़ा नहर के किनारों को मज़बूत करने के लिए रेत की बोरियाँ भरने में सहयोग किया और बाढ़ जैसी स्थिति के प्रभाव को कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Comments 0