नहरों, दरियाओं में हुए कटान भरने की कमान हरजोत बैंस ने संभाली प्रशासन की ओर से आप वर्करों, इलाका वासियों, कार सेवा वालों के सहयोग से किए जा रहे हैं बचाव व राहत कार्य हरजोत बैंस ने लोगों की हर ज़रूरत पूरी करने के लिए 24x7 कंट्रोल रूम नंबर 87279-62441 शुरू किया। कहा, “लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।”