पार्टी के राज्य सचिव संजय चौहान ने यहां जारी एक बयान में सभी राजनीतिक दलों तथा सामाजिक व अन्य संगठनों से इस आपदा से निपटने के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की है।
पार्टी के राज्य सचिव संजय चौहान ने यहां जारी एक बयान में सभी राजनीतिक दलों तथा सामाजिक व अन्य संगठनों से इस आपदा से निपटने के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की है।
खबर खास, शिमला :
भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी की प्रदेश कमेटी ने भारी बारिश से आई आपदा पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्त प्रदेशवासियों से इस आपदा व संकट की घड़ी में साहस व धैर्य से काम करने का आग्रह किया है।
पार्टी के राज्य सचिव संजय चौहान ने यहां जारी एक बयान में सभी राजनीतिक दलों तथा सामाजिक व अन्य संगठनों से इस आपदा से निपटने के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की है तथा मुख्यमंत्री से इसको लेकर तुरन्त सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह करती है। उन्होंने केंद्र से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर कम से कम पांच हजार करोड़ रुपए की फौरी राहत प्रदेश को देने की मांग की है ताकि राहत व पुनर्वास कार्य शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आरंभिक अनुमान के अनुसार प्रदेश में अभी तक 3500 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान केवल सरकार के विभिन्न विभागों का हुआ है। यदि प्रदेश में सरकारी व निजी संपति का प्रारंभिक आंकलन देखें तो यह नुकसान 15000 करोड़ रुपए से अधिक है। अभी तक इस आपदा में 368 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 41 लोग अभी भी लापता हैं। अभी तक 14000 से अधिक मकान गिरे या क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 65000 के करीब पशुधन की मौत हुई है। कृषि व बागवानी क्षेत्र को करीब 1700 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से लगभग पूरा प्रदेश आपदाग्रस्त है तथा प्रदेश की अधिकांश सड़के क्षतिग्रस्त हुई है तथा बिजली की आपूर्ति बाधित होने से मोबाइल नेटवर्क व अन्य संचार के माध्यम प्रभावित होने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों एक दूसरे से कटे हुए हैं। जिसके कारण नुकसान का सही आंकलन करना अभी संभव नहीं है। ऐसी सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है जो क्षेत्र पिछले लंबे समय से वर्षा के कारण आपदा प्रभावित हैं तथा सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए है वहां पर कुछ स्थानों पर खाद्य वस्तुओं व अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की भी किल्लत पैदा हो रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0