लुधियाना में लैंड पूलिंग योजना को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि बादल को किसानों की कोई चिंता नहीं है। उन्हें अपने खास बिल्डरों की चिंता हो रही है। उनको बचाने के लिए ही वह ऐसी बातें बोल रहे हैं।
कहा, अगर लैंड पूलिंग योजना सफल हो जाएगी तो उनके बिल्डरों को कॉलोनी काटने का मौका नहीं मिलेगा
खबर खास, चंडीगढ़ :
लुधियाना में लैंड पूलिंग योजना को लेकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल के बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखा पलटवार किया है। आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि बादल को किसानों की कोई चिंता नहीं है। उन्हें अपने खास बिल्डरों की चिंता हो रही है। उनको बचाने के लिए ही वह ऐसी बातें बोल रहे हैं।
बलतेज पन्नू ने सवाल करते हुए कहा कि सुखबीर बादल को अगर किसानों की चिंता होती तो उन्होंने काले कृषि कानून का शुरू में विरोध क्यों नहीं किया था? उन्होंने कहा कि उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं पत्नी हरसिमरत कौर बादल, जो उस वक्त मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री थी, भी लगातार उन तीनों काले कानूनों के हक में बातें कर रहे थे और उसकी तारीफ में वीडियो बना रहे थे। जब पंजाब के लोगों ने उनके नाक में दम कर दिया तब मजबूर होकर उन्होंने उस कानून का विरोध शुरू किया।
पन्नू ने कहा कि आप सरकार ने जो लैंड पूलिंग स्कीम शुरू किया है। इससे उन्हें ज्यादा तकलीफ इसलिए हो रही है क्योंकि उनके जो आसपास वाले कुछ खास बिल्डर हैं, उन्हें प्राइवेट कालोनियां काटने का मौका नहीं मिलेगा। इसका सबूत है कि उन्होंने कुछ दिन पहले खुद कहा था कि उनके द्वारा निकाले गए बाईपास के कारण मनप्रीत अयाली आज इतने अमीर बने हैं।
पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल को यह भी बताना चाहिए कि उनके द्वारा बनाए हाईवे और नीतियों के कारण अयाली जैसे और कितने लोग आमिर हुए? साथ में यह भी बताएं कि क्या उनकी किसी जमीन संबंधी योजना से कभी किसी आम व्यक्ति को फायदा पहुंचा?
पन्नू ने कहा कि कि लैंड पूलिंग योजना को लेकर सुखबीर बादल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस स्कीम में साधारण किसानों को फायदा होगा। किसी भी किसान से जबरदस्ती जमीन नहीं ली जाएगी। वह अपनी मर्जी से अपनी जमीन दे सकता है, अगर नहीं देगा तो पहले की तरह खेती कर सकता है। वहीं जो भी किसान योजना के लिए अपनी जमीन देगा उसे प्रति एकड़ 1000 गज आवासीय और 200 गज व्यवसायिक प्लॉट मिलेगा, जिसकी कीमत आने वाले चार-पांच वर्षों में अभी के मार्केट रेट से कम से कम पांच गुना बढ़ जाएगा, जिससे किसानों को भारी आर्थिक लाभ होगा।
Comments 0