यह गिरफ्तारी गुरदासपुर जिले की तहसील दीनानगर के गांव आनंदपुर के रहने वाले एक आर्किटैक्ट की ओर से दर्ज शिकायत के बाद की गई है।
यह गिरफ्तारी गुरदासपुर जिले की तहसील दीनानगर के गांव आनंदपुर के रहने वाले एक आर्किटैक्ट की ओर से दर्ज शिकायत के बाद की गई है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर कौंसिल गुरदासपुर में तैनात सहायक टाउन प्लानर चरनजीत सिंह को एक स्थानीय आर्किटैक्ट से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुरदासपुर जिले की तहसील दीनानगर के गांव आनंदपुर के रहने वाले एक आर्किटैक्ट की ओर से दर्ज शिकायत के बाद की गई है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने गुरदासपुर शहर में अपने प्रोजेक्ट की एनओसी के लिए प्रार्थनापत्र दिया था और इस संबंध में फाइल को शुरू में बिल्डिंग इंस्पैक्टर और ड्राफ्टसमैन की ओर से मंजूरी दी गई थी। लेकिन बाद में अंतिम अनुुमति के लिए उक्त एअीपी के पास भेज दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कर्मचारी ने जानबूझकर अनावश्यक ऐतराज उठाए और फाइल को मंजूरी देने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर एटीपी चरनजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उक्त कर्मचारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून की धारा 7 के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और कर्मचारी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0