मई 2025 तक 34.40 लाख लाभार्थी बुज़ुर्गों को पेंशन स्कीम तहत 1539 करोड़ रुपये की राशि जारी मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश – "हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान" तहत बुजुर्गों का पेंशन संबंधी सर्वेक्षण तुरंत पूरा किया जाए
मई 2025 तक 34.40 लाख लाभार्थी बुज़ुर्गों को पेंशन स्कीम तहत 1539 करोड़ रुपये की राशि जारी मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश – "हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान" तहत बुजुर्गों का पेंशन संबंधी सर्वेक्षण तुरंत पूरा किया जाए
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के बुज़ुर्गों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए 6175 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। इनमें से 1539 करोड़ रुपये की राशि मई 2025 तक 34.40 लाख लाभार्थियों को नियमित पेंशन के रूप में जारी की जा चुकी है।
किसान भवन में विभाग के वरिष्ठ और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने, इन योजनाओं की निगरानी और पात्र लाभार्थियों तक लाभ की बिना देरी पहुंच सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश जारी किए।
डॉ. बलजीत कौर ने “हमारे बुज़ुर्ग, हमारा मान” अभियान के तहत चल रहे सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि हर पात्र बुज़ुर्ग तक पेंशन पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वेक्षण के दौरान मृतक लाभार्थियों के बैंक खातों में पड़ी राशि की रिकवरी कर अन्य ज़रूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाए।
नई पेंशन आवेदनों में तेजी
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 43,644 नए पेंशन आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी की जाए।
योजनाओं की ज़मीनी स्तर पर निगरानी और जागरूकता अभियानों के निर्देश
मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सामाजिक कल्याण योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने और पात्र लाभार्थियों तक लाभ की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए ज़मीनी स्तर पर निगरानी होनी चाहिए। साथ ही, लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0