संवेदना अभियान के तहत कोविड महामारी के दौरान एक ही दिन में 1500 रक्त दान शिविर लगाकर देश के ब्लड बैंकों में लगभग एक लाख यूनिट रक्त का योगदान करने वाली सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) अब संवेदना-2 के तहत दोबारा रक्तदान शिविर लगाने वाली है।
इन शिविरों से डेढ़ लाख यूनिट एकत्रित करने का रखा लक्ष्य
खबर खास, चंडीगढ़/लुधियाना :
संवेदना अभियान के तहत कोविड महामारी के दौरान एक ही दिन में 1500 रक्त दान शिविर लगाकर देश के ब्लड बैंकों में लगभग एक लाख यूनिट रक्त का योगदान करने वाली सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) अब संवेदना-2 के तहत दोबारा रक्तदान शिविर लगाने वाली है।
निफा की ओर से शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94वे शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 23 मार्च तक चलने वाले संवेदना-2 अभियान में 2400 रक्त दान शिविरों में 1.5 लाख यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे लेकर निफा की पंजाब इकाई और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक के बाद लुधियाना के सर्किट हाउस में प्रेस को जानकारी देते हुए निफा के संस्थापक चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि इस वर्ष संस्था की स्थापना को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निफा के सिल्वर जुबली वर्ष में चार बड़े संकल्प संस्था की ओर से लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें एक वर्ष में 2.5 लाख यूनिट रक्त का योगदान, 25 लाख पौधों का रोपण, 25 लाख विद्यार्थियों को राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पण और जीवन पथ पर आगे बड़ने के लिए मोटिवेशनल लेक्चर और रक्त की जरूरत को सुगम बनाने के लिए ब्लड एप बनाना शामिल है। इसी कड़ी में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा), निफा की देश भर में फैली शाखाओं और अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से 21-23 मार्च तक पूरे देश में रक्त दान शिविर लगाए जाएँगे और देश के साथ-साथ इसे सरहदों से बाहर ले जाते हुए विदेशों में भारत वंशियों के सहयोग से 20 के करीब देशों में भी रक्त दान शिविर लगाये जाएँगे।
पन्नू ने बताया कि संवेदना-2 अभियान में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस लंदन की टीम द्वारा इसका अवलोकन किया जाएगा व अभियान की सफलता के बाद कम से कम 30 यूनिट रक्त के साथ कैम्प लगाने वाले आयोजक या संस्था को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा विशेष सर्टिफ़िकेट बिना किसी पेमेंट के दिया जाएगा। साथ ही निफा द्वारा सभी राज्यों में राज्य स्तरीय अवार्ड फंक्शन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जाएगा। खास बात यह है कि इस सर्टिफिकेट पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के साथ-साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला ख़ान, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखर आज़ाद, उधम सिंह जैसे शहीदों के परिवार जनों के असली हस्ताक्षर भी होंगे।
निफा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सचप्रीत सिंह ने बताया कि संवेदना-1 में जहाँ पंजाब में 150 के करीब शिविर आयोजित हुए थे वहीं संवेदना 2 में 200 से अधिक शिविर लगाए जाएँगे। इसके लिए जहाँ प्रदेश के अलग अलग जिलों में निफा के कार्यकर्ता शिविर आयोजित करेंगे वहीं अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी किया जाएगा। सचप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग के लिए व पंजाब के विश्विद्यालों, कॉलेज आदि में भी शिविर लगाने के लिए उनकी संस्था द्वारा सम्पर्क किया जा रहा हैं। पंजाब में संस्था के राज्य संयोजक सरबप्रीत सिंह मोहाली, दीपक वालिया पठानकोट व को प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।
रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में दीपक वालिया, बलविंदर कुमार, सतिंदर पाल सिंह, पवित्तर कुमार,जाजप्रीत सिंह,अंकुर बेदी,आमन्दीप कौर,भरत गुप्ता,दलबीर बाजवा,जगजीत सिंह,हैप्पी माही, गोपाल पूर्वा,अशोक डंग, अजय जैन,बंटी,कशिश धमीजा,मनप्रीत सिंह,गुरप्रीत सिंह एवं उपस्थित रहे व सभी ने स्वैच्छिक रक्त दान को बढ़ावा देने के इस देश व्यापी अभियान को पंजाब में सफल बनाने का संकल्प लिया।
Comments 0