संवेदना अभियान के तहत कोविड महामारी के दौरान एक ही दिन में 1500 रक्त दान शिविर लगाकर देश के ब्लड बैंकों में लगभग एक लाख यूनिट रक्त का योगदान करने वाली सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) अब संवेदना-2 के तहत दोबारा रक्तदान शिविर लगाने वाली है।