पंजाब में कोई भी बच्चा सड़कों पर न रहे, न भीख मांगे और न ही किसी तरह के शोषण का शिकार हो – इस प्रतिबद्धता के साथ चलाई जा रही मुहिम प्रोजेक्ट जीवनजोत-2 के अंतर्गत पंजाब सरकार अब तक कुल 208 बच्चों को भीख मांगने से बचा चुकी है।