उपायुक्त अनुपम कश्यप ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत धारा 146(1) (2) और 122 (1) (सी) में निहित शक्तियों का निर्वहन करते हुए जिला शिमला के तहसील चिढ़़गांव की ग्राम पंचायत पेखा की प्रधान शर्मीला देवी उर्फ रमीला देवी को पद से हटा दिया है।