पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेनू विग ने किया छात्रों को सम्मानित
पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेनू विग ने किया छात्रों को सम्मानित
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़:
देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर–36B, चंडीगढ़ में शनिवार को 18वां दीक्षांत समारोह बड़ी गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कोर्सों के 225 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। समारोह में पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेनू विग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन मैनेजमेंट की चेयरपर्सन डॉ. (श्रीमती) एग्नेस ढिल्लों और सचिव श्री मानविंदर सिंह मंगट ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रार्थना से हुई, जिसके बाद कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. (श्रीमती) ऋचा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और औपचारिक रूप से दीक्षांत समारोह के उद्घाटन की घोषणा की। पूरे परिसर में उत्साह का माहौल था, जहां छात्र–छात्राएँ अपने शैक्षणिक सफर को एक नए मुकाम पर पहुँचते हुए गर्व महसूस कर रहे थे।
अपने दीक्षांत संबोधन में प्रो. रेनू विग ने उच्च शिक्षा के महत्व और उसकी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की डिग्री प्राप्त करना केवल एक प्रमाणपत्र हासिल करना ही नहीं, बल्कि यह आपकी स्वतंत्र सोच, सीखने की क्षमता और समाज की बेहतरी में योगदान देने की पात्रता का भी प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को शॉर्टकट लेने से बचने और अपने भीतर की आवाज़ सुनने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा सकारात्मक और सार्थक दिशा में लगाएँ ताकि भविष्य में उत्कृष्ट शिक्षक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
डॉ. (श्रीमती) एग्नेस ढिल्लों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षण का क्षेत्र एक ऐसा पेशा है जिसमें पूर्ण समर्पण, ईमानदारी और संवेदनशीलता की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि अब वे वास्तविक दुनिया में कदम रख रहे हैं, जहाँ वे अपने ज्ञान और सिद्धांतों को व्यवहार में उतारेंगे।
समारोह में 2020–22, 2021–23 और 2022–24 सत्रों के विद्यार्थियों को B.Ed., M.Ed., पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड फैमिली काउंसलिंग की उपाधियाँ प्रदान की गईं। प्रो. विग ने स्वयं मंच पर जाकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जिससे छात्रों के चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण वह क्षण रहा जब चार अलग-अलग सत्रों के शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इन छात्रों को उनकी बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियों, मेहनत और अनुशासित कार्यशैली के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह के अंत में कॉलेज प्रशासन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, बल्कि यह उनके उज्ज्वल भविष्य की नई शुरुआत का भी प्रतीक बना। देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने हमेशा की तरह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और मूल्यों पर आधारित शिक्षण पर अपना जोर बनाए रखा है, और यह समारोह उसी दिशा में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0