कांग्रेस नेता बोले—संशोधित नोटिफिकेशन से मिलेगी बेहतर नागरिक सुविधाएँ
कांग्रेस नेता बोले—संशोधित नोटिफिकेशन से मिलेगी बेहतर नागरिक सुविधाएँ
ख़बर ख़ास, मोहाली :
सीनियर कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली नगर निगम (MC) की सीमाओं के विस्तार को लेकर जारी नवीनतम सरकारी नोटिफिकेशन का स्वागत किया है। उन्होंने इसे स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी जीत बताया। सिद्धू ने कहा कि नगर निगम में नए क्षेत्रों के शामिल होने से लोगों को अब वे बुनियादी नागरिक सुविधाएँ मिल सकेंगी, जिनसे वे वर्षों से वंचित थे।
फ़ेज़-1 स्थित कार्यालय में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए—जहाँ लोग उनका धन्यवाद करने पहुंचे थे—सिद्धू ने कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो व्यक्तिगत स्वार्थों के कारण नगर निगम की सीमा बढ़ाने में वर्षों से बाधा डालते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की लम्बे समय से लंबित मांग को अब जाकर सरकार ने मान्यता दी है।
सिद्धू ने यह भी बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को कार्रवाई करने के निर्देश देने के बावजूद पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में 2021 के प्रस्ताव के स्थान पर बदमाजरा, बलोंगी और TDI जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जानबूझकर बाहर रखा गया था। इस कदम से लोगों में व्यापक असंतोष फैला और अंततः सरकार को संशोधित नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हालांकि अधिकांश छोड़े गए क्षेत्रों को अब शामिल कर लिया गया है, लेकिन बदमाजरा को अभी भी नगर निगम की सीमा से बाहर रखा गया है। उन्होंने इसे “अस्वीकार्य” बताते हुए कहा कि बदमाजरा को भी निगम सीमा में शामिल कराने के लिए कानूनी लड़ाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित हो सके।
सिद्धू ने कहा कि नए शामिल क्षेत्रों को अब सीवरेज, स्वच्छ पेयजल, बिजली और अन्य सभी नागरिक सुविधाएँ मिल सकेंगी। इससे न केवल जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि निजी डेवलपर्स द्वारा होने वाले शोषण से भी लोगों को राहत मिलेगी, जो अब तक नगर निगम के अभाव में मनमानी करते रहे थे।
उन्होंने मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने 2021 और 2025 में नगर निगम के प्रस्तावों को पारित कराकर सरकार को कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया।
अंत में, सिद्धू ने नए शामिल क्षेत्रों के निवासियों को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि वह आगे भी उनके अधिकारों और विकास के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0