राजकीय महाविद्यालय जींद (सफीदों जोन) में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव में सैकड़ों प्रतिभागियों को अपनी कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया। समापन अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की ।
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि हरियाणा सरकार किसानों को आर्थिक तौर पर सम्पन्न बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। आज राज्य सरकार न केवल किसानों की फसलों का दाना-दाना खरीद रही है, बल्कि 72 घण्टे के अंदर उनका भुगतान भी कर रही है।
जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के विधि विभाग के तत्वावधान में आज ‘संविधान सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद हरियाणा सरकार में सामजिक न्याय तथा आधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमारा संविधान हमारा गौरव है।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने गुरुवार को जींद जिले की उचाना अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मंडी सचिव, मंडी पर्यवेक्षक और डायरी क्लर्क को निलंबित करने का आदेश दिया। मंत्री ने इनके खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह सख्त कदम उठाया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा विकास के मामले में आज अग्रणी है और आने वाले समय में और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करेगा।
हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में कदम उठाते हुए जिला जींद में 20 फरवरी को हुई बारिश/ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करने के लिए किसानों से आह्वान किया है। यह पोर्टल 10 मार्च तक खुला रहेगा।
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। भारत रत्न, संविधान निर्माता और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर बाबा साहेब ने देश की अखंडता और समरसता का संदेश दिया है। उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन संविधान की रचना करके सबको बराबरी का हक दिलवाया।
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने नगर परिषद जींद के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक पर हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत तीन हजार रुपये का सांकेतिक दंड लगाया है। शिकायतकर्ता विपिन जैन द्वारा नगर परिषद जींद के अधीन निर्माण मलबा न उठाने के संबंध में 'स्वच्छ हरियाणा' ऐप पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर समयबद्ध कार्रवाई नहीं की गई।
* कहा, नशे के खिलाफ लड़ाई को समाज के सभी वर्गों को मिलकर बनाना होगा सफल * सरकार का लक्ष्य नशा मुक्त, स्वस्थ और सशक्त हरियाणा बनाना - मुख्यमंत्री * यह साइकिल यात्रा नशे से लड़ने, जागरूकता लाने और एकता के साथ समाज से नशे के खात्मा करने के संकल्प का प्रतीक - सैनी * मुख्यमंत्री की अपील, युवा अपने जीवन में नशे के लिए न कहने का साहस दिखाएं
* कहा, उच्च अधिकारी हर महीने कम से कम करें चार स्कूलों का निरीक्षण * बच्चों को दी जा रही गुणवत्ता पूरक शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं की करें जांच * परिवेदना समिति की बैठक में रखी 18 शिकायतों में से 4 का मौके पर ही समाधान