शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल क्षेत्र के सरस्वती नगर पंचायत के अंतर्गत चंद्रपुर गाँव में थे, जहाँ पर उन्होंने 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर के भवन की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 40.84 करोड़ रुपये की लागत की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को जुब्बल क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत झालट के गांव धानसर के अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से निर्मित "धानसर शिलोली" संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल तहसील के अंतर्गत केलवी गाँव में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने देवता "रैठी बनाड़" की नवनिर्मित पालकी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि देवता "रैठी बनाड़" बढ़ाल, बटाड, कठासु, और देवघार (सोज़ला, केलवी सुंटा) 4 गाँव के संयुक्त आराध्य देवता है।
अपने दौरे के प्रथम चरण में वह देवरीघाट पहुंचे जहाँ पर उन्होंने नवयुवक मण्डल गुजान्दली द्वारा आयोजित जीपीएल सीज़न 7 क्रिकेट खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की।
लगभग 17.51 करोड़ से बनने वाले इस संसथान में 200 छात्र लेंगे प्रशिक्षण
इस दौरान उन्होंने नावर क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों से आए ग्रामीणों से मुलाक़ात की और अपादा के कारण हुए जान और सम्पति के नुकसान पर चर्चा की तथा प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।