प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पीएसपीसीएल कार्यालय, दीनानगर, जिला गुरदासपुर में तैनात मुख्य खजांची अमृत भूषण को 2,60,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्रांति के तहत राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार लगातार जारी है। इन प्रयासों के तहत पंजाब सरकार द्वारा 2.10 करोड़ रुपये खर्च करके सी.एच.सी. सिंघोवाल (दीनानगर) का कायाकल्प किया जाएगा।