पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मंगलवार को पटियाला जिले की तहसील राजपुरा के राजस्व हलका शामदो में तैनात पटवारी अशोक कुमार और उसके सहयोगी गुरजीत सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता सुरक्षा मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज राजपुरा अनाज मंडी में राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत की।
पंजाब सरकार की अपने नागरिकों को मानक और निर्बाध स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज अर्बन एस्टेट, पटियाला में आम आदमी क्लिनिक और सिविल अस्पताल राजपुरा में आकस्मिक निरीक्षण किया।
नकली और जहरीली शराब के विरुद्ध पंजाब की लड़ाई को आज बड़ी सफलता मिली है। इस लड़ाई के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 600 लीटर मीथेनॉल केमिकल की बड़ी खेप जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है, इस पकड़े गए मीथेनॉल केमिकल का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है।
पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज हलका राजपुरा के विधायक नीना मित्तल के प्रयासों से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुराना राजपुरा में अमरुत-2 के तहत 33.66 करोड़ रुपये की पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया।
पंजाब के पटियाला जिले के राजपुर के तहत बनूड़-तेपला मार्ग पर गांव चंगेरा के पास रविवार को खेतों में खड़ी एक फार्च्युनर गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी है। तीनों की मौत गोली लगने से हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।