पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को प्रदेश की नई चुनी गई पंचायतों से अपील की कि वे अपने गांवों को 'आधुनिक विकास केंद्रों' में बदलने के लिए प्रेरक के तौर पर काम करने का आह्वान किया, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत, पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने संगरूर जिले के भवानीगढ़ स्थित सिंगला फूड प्रोडक्ट्स चावल मिल के चार भागीदारों के खिलाफ धान की 14 बोगियों की हेराफेरी और सरकार को भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जनसेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित करते हुए आज 10.80 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीनों के रिकॉर्ड समय में बने अत्याधुनिक बहुमंजिला सब-डिविजनल कॉम्प्लेक्स जनता को समर्पित किया।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत संगरूर जिले के ब्लॉक मूनक स्थित ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव पृथ्वी सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा में बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण कार्यों का आरंभ करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को बड़े स्तर पर प्रफुल्लित किया जा रहा है और इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के होनहार खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी चमकाने के लिए आज 7.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रख दिया गया है।
पंजाब के वित्त, योजना, कार्यक्रम लागूकरण और कर एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पुलिस लाइन स्टेडियम संगरूर में देश के 76वें गणतंत्र दिवस मौके आयोजित जिला स्तरीय समारोह दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की।
पंजाब सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसली विविधता सुनिश्चित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत के दिशा-निर्देशों के तहत बागवानी विभाग किसानों को बागवानी क्षेत्र की ओर प्रेरित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को चीमा में नए बने सब-तहसील काम्प्लेक्स और अस्पताल तथा सरदूलगढ़ के तहसील काम्प्लेक्स का औचक दौरा किया ताकि जमीनी स्तर पर दी जा रही नागरिक-केंद्रित सेवाओं का मौके पर जाकर जायज़ा लिया जा सके। मुख्यमंत्री मंगलवार को चीमा के सब-तहसील काम्प्लेक्स पहुंचे और हाज़िर लोगों से बातचीत की।
प्रदेश के शहरों की साफ-सफाई और सीवरेज की सुचारू व्यवस्था के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज 7 जिलों में सीवरेज लाइनों की सफाई बेहतर तरीके से करने के लिए सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीन सहित 216 अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत ज़िला संगरूर के गाँव झाड़ों के निवासी एक आम व्यक्ति, हरप्रीत सिंह को पुलिस कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।